Tuesday, September 23

हरियाणा के भिवानी में पहाड़ धसने से बड़ा हादसा; कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

हरियाणा में भिवानी के खनन इलाके डाडम में पहाड़ धसने से बड़ी हादसा हुआ। इसमें कई लोगों के दबने और हताहत होने की सूचना है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें मलबे में दब गई हैं।

पहाड़ अपने आप खिसका या फिर ब्लास्ट के कारण यह हादसा हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।