Friday, September 26

5 करोड़ के जेवर पहनकर निकलीं किन्नर गुरु सुरैया:किसी ने 1 किलो के कड़े तो किसी ने 100 साल पुराने जेवर पहने, पुलिस सहित 10 बाउंसर भी तैनात

विदिशा में गुरुवार को किन्नरों की शोभायात्रा निकाली गई। जहां सभी किन्नरें सज-धज कर शामिल हुए। लोग किन्नरों की शान और उनके जेवरात देखकर हैरान हो गए। शोभायात्रा गुरुवार दोपहर 1 बजे विदिशा के नीमताल से शुरू हुई जो शाम 4:30 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों से निकली। किन्नरों की सुरक्षा में डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। यात्रा के दौरान किन्नर गीतों और भजनों पर जमकर थिरके। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे चोरी की आशंका के चलते सीविल ड्रेस में तैनात थे। मंगलामुखी किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन शहर के विनायक वैकूंट हाल से 15 दिसंबर से शुरू हुआ है। इसका समापन 24 दिसंबर शुक्रवार को होना है। सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों से किन्नर शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल किन्नर गुरु सुरैया ने 10 किलो के जेवरात (करीब पांच करोड़ कीमती) पहने थे।

मुकुट, हार सहित अन्य जेवरात पहने
शोभायात्रा के दौरान बग्घी पर बैठीं मंगलवारा की किन्नर गुरु सुरैया को जिसने देखा वो देखता ही रह गया। गुरु सुरैया ने सोने के 10 किलो जेवरात पहने हुए थे, जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। सुरैया ने गले में भारी हार, सोने का मुकुट, सोने के कड़े और पैर में भी जेवरात पहने थे। इनकी सुरक्षा में भोपाल से आए 10 बाउंसर्स भी तैनात थे। सिर से लेकर पैर तक सोने से लदे किन्नरों की सुरक्षा के लिए पुलिस को कड़ी मशकक्त करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने शोभायात्रा में किन्नरों को पैदल चलने की अनुमति नहीं दी थी।

रूबी मौसी ने पहने 100 साल पुराने जेवर
सागर के बंडा की रहने वाली रूबी मौसी कार में बैठकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने करीब 100 साल पुरानी ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने गले में बजट्‌टी के अलावा कई तरह के आभूषण पहने थे। रूबी मौसीने बताया कि ये ज्वेलरी 100 साल से ज्यादा पुरानी है। ये उनको गुरु ने परम्परा के अनुसार दी थी। उनका कहना था कि यह सब लोगों की तरफ से दिया गया है। हम लोग तो सिर्फ पहन रहे हैं। सागर के देवरी की गोलू नायक ने अपने दोनों हाथों में करीब 1 किलो सोने के कड़े पहन हुए थे। गोलू नायक का कहना था कि सम्मेलन में शहर के लोगों की खुशहाली की दुआ मांगी है।

शोभायात्रा में शामिल किन्नरों ने हीरोइन्स जैसा मेकअप करवाया था। गुरुवार सुबह से ही शहर के ज्यादातर ब्यूटी पार्लरों पर किन्नरों की भीड़ रही। इसके बाद वे शोभायात्रा में शामिल हुए। बैरागढ़ की किन्नर परवीन आंटी ने बताया कि अभिनेत्रियों के गेटअप में किन्नर मौजूद हैं।