Wednesday, September 24

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट:भोपाल के अनस की 28 गेंदों पर शतकीय पारी, इनमें 13 छक्के, 5 चौके शामिल, 4 बार गेंद मैदान के बाहर

फटाफट क्रिकेट और उसका राेमांच। भोपाल के अनस खान ने सिर्फ 28 गेंदो में 13 छक्के, 5 चौके और 5 सिंगल रन बना कर अपना शतक पूरा किया। वे 30 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच अनस ने 4 बार गेंद मैदान के बाहर भी पहुंचाई। मौका था सिरोंज के उत्कृष्ट हायर सेकंडरी मैदान पर चल रहे स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा टेनिस क्रिकेट बॉल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का। शनिवार को जवाहरलाल नेहरू कालेज भोपाल और अतुल इलेवन विदिशा के बीच मैच खेला गया। भोपाल के ओपनर अनस खान ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। मैच में भोपाल ने 2 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर 142 रन बनाए। जिसके जवाब में विदिशा की टीम 5 विकेट पर 70 रन ही बना सकी। विदिशा के अमित ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। विदिशा की टीम ये मैच 72 रनों के भारी अंतर से हार गई।

42 और 73 रन पर दो बार मिला जीवनदान पड़ा भारी
अनस को दो बार जीवनदान देना विदिशा के लिए भारी पड़ गया। 42 रन और 73 रन के स्कोर पर विदिशा के खिलाड़ियों ने उनका कैच छोड़ा। आखिरी ओवर में अपनी पारी का 13वां छक्का लगाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद अगली गेंद पर 14वां छक्का लगा कर 109 रन बना कर आउट हो गए।

24 गेंद पर भी शतक का रिकार्ड
भोपाल के गांधी नगर में रहने वाला अनस बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके पहले वे तीन शतक लगा चुके हैं। अनस ने बताया कि इसके पहले एक मैच में वे 24 गेंदो में भी शतक लगा चुके हैं। उस मैच में टीम को 128 रन का टारगेट मिला था। 5.3 गेंद में पूरा हो गया था।

… लेकिन बैरसिया से हार गई भोपाल टीम
दिन का पहले मैच में बैरसिया ने सिरोंज को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया था। जिसके चलते दिन का अंतिम मुकाबला भोपाल और बैरसिया के बीच हुआ। बैरसिया ने पहले खेलते हुए 101 रन बनाए। इसके जवाब में भोपाल की टीम सिर्फ 70 रन ही बना सकी। इस मैच में अनस सिर्फ 5 रन बना कर आउट हो गए। बैरसिया ने यह मुकाबला 31 रन से जीत लिया।

1 लाख 1 हजार रुपए है पहला पुरस्कार:
टूर्नामेंट आयोजक हमारा सिरोंज ग्रुप के सदस्य तोषमणी पंथी ने बताया कि फाइनल मैच 26 दिसंबर को होगा। जिसमें विजेता को ट्राफी के साथ 1 लाख 1 हजार और उपविजेता को 51 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।