Wednesday, September 24

तीसरी लहर के आने से पहले बचाव:जिला अस्पताल में पहले कोविड टेस्ट कराओ, फिर अंदर जाओ; ये तरीका अच्छा है

  • ओपीडी के वक्त फीवर क्लीनिक स्टाफ रोज 150 से अधिक आरटी पीसीआर टेस्ट कर रहा

जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक जांच टीम रोजाना सुबह ओपीडी के समय जिला अस्पताल के गेट पर मोर्चा संभालकर लोगों की आरटीपीसी टेस्ट के लिए सैंपलिंग कर रही है। रोजाना करीब 150 से अधिक लोगों की आरटी पीसीआर टेस्ट के तहत सैंपलिंग जिला अस्पताल में हो रही है।

यही टीम जिला अस्पताल परिसर में स्थित रैन बसेरा भवन में संचालित फीवर क्लीनिक में भी कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी कर रही है। दरअसल जिले में रोजाना 1200 सैंपलिंग का टारगेट है। इस टारगेट के तहत ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी के दौरान आने वाले मरीजों व अन्य लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है।

हालांकि इसके बाद भी रोज 900 संदिग्धों की जांच की जारी है। जो टारगेट से कम है। सैंपलिंग के बाद 24 घंटे या उसके बाद में संबंधित व्यक्ति को मोबाइल पर मैसेज के जरिए जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है। जिले में एक सप्ताह के अंदर रैपिड एंटी जन टेस्ट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद जिले में सिर्फ आरटी पीसीआर जांच ही होगी, जो कि कोविड-19 टेस्ट में ज्यादा विश्वसनीय मानी गई है।

सैंपलिंग के लिए आगे आए खुद से करें वादा राहत कि ये कड़ी अब न टूटे

3.60 लाख से ज्यादा की हुई सैंपलिंग
जिले में अभी तक 3 लाख 60 हजार 619 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। इनमें से 3 लाख 45 हजार 598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि 2289 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। शनिवार को भी जिले में 846 सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और नए वैरिएंट के बचाव के तहत जिले में जल्द ही सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। जिला अस्पताल के साथ ही जल्द ही मेडिकल कॉलेज में भी फीवर क्लीनिक शुरू होने जा रही है।

12 अक्टूबर के बाद से पॉजिटिव केस नहीं
जिले में पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत है। जिले में पूर्व में कोरोना संक्रमण का आखिरी मरीज 12 अक्टूबर को मिला था। इसके बाद से जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। पूरे कोरोना काल में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने लंबे समय तक कोई भी नया मरीज ना मिला हो, जो कि जिले के लिए अच्छी बात है। जिले में अब तक कुल 11951 मरीज मिले हैं। इनमें से 11677 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से 285 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।

800 आरटी पीसीआर और 400 रैपिड एंटी जन टेस्ट का टारगेट
जिले में रोजाना 800 सैंपल आरटी पीसीआर जांच और 400 सैंपल रैपिड एंटी जन टेस्ट करने का टारगेट है। इस टारगेट की तुलना में सैंपलिंग कम हो रही है। जिले में रोजाना औसत 800 से 900 संदिग्ध लोगों के ही सैंपल कलेक्ट हो पा रहे हैं। रैन बसेरा स्थित फीवर क्लीनिक में कम संख्या में ही लोगों के पहुंचने की वजह से टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है।

इसके चलते फीवर क्लीनिक की जांच टीम जिला अस्पताल में भी सैंपलिंग कर रही है। जांच टीम अस्पताल के मुख्य गेट से प्रवेश करने के दौरान ही मरीज या उनके परिजनों को ओपीडी में जाने से पहले उनका सैंपल लेती है। सैंपल के साथ ही संबंधित का नाम-पता सहित मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। हालांकि सैंपल देने वाले व्यक्तियों के सही नाम-पता और मोबाइल की पड़ताल करने की पुख्ता व्यवस्था नहीं है।