Wednesday, September 24

मंडला में ट्रक-कार में भिड़ंत, चार लोगों की मौत; सभी छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे

मंडला में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना मोतीनाला थाना इलाके की है। नेशनल हाईवे-30 मनोहरी में ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। मोती नाला थाना प्रभारी अमृता तिग्गा के मुताबिक ट्रक मंडला से रायपुर की ओर जा रहा था। कार रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा थी। मनोहरी के पास कार और ट्रक आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे।

गुना में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या

गुना के बमोरी इलाके में झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला तारापुर गांव का है। जमडेरा के रहने वाले सुहालाल बारेला (52) वर्ष ने तारापुर में बटिया से जमीन ली हुई है। वह अपनी पत्नी सेवी बाई के साथ खेत पर ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। शुक्रवार-शनिवार की रात में मोटरसाइकिल से कुछ लोग आए और उन्हें नाम से बुलाया कि सुहालाल है क्या। आवाज सुनकर वह बाहर आए तो उन्हें गोली मार दी गई। गोली सीधी उनकी छाती में जाकर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। उनकी पत्नी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और घर वालों को जानकारी दी।