Thursday, September 25

स्कूल में धर्मांतरण का मामला:विदिशा जिले में धर्मांतरण को लेकर लोगों का स्कूल पर गुस्सा फूटा, स्कूल में लगाई पुलिस

विदिशा जिले के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल में हिंदू संगठन के कुछ गुस्साए लोगों के द्वारा स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।

बता दें कि पिछले दिनों सेंट जोसेफ स्कूल के 8 बच्चों के धर्मांतरण का मामला सामने आया था। लगातार पिछले दिनों ज्ञापन दिए जा रहे हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी शहर के स्थानीय चर्च भारत माता कॉन्वेंट स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल में तैनात कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि जो भी कार्रवाई होगी। वह वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला जांच में ले लिया है।

विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक मिशनरी स्कूल में बच्चों के धर्मांतरण कराने की चर्चा हो रही थी। गंजबासौदा मैं स्थित सेंट जोसेफ स्कूल का नाम सोशल मीडिया पर धर्मांतरण को लेकर चर्चाओं में था। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की गई थी, जिसमें बच्चों के ऊपर जल छिड़ककर उन्हें ईसाई बनाकर उनका धर्मांतरण करने की बात कही जा रही थी।|

घटना के बाद गंज बासौदा के अन्य मिशनरी स्कूल एवं चर्च पर सुरक्षा प्रबंध किए गए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा है प्रशासन की जानकारी के बाद भी एवं पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की तोड़फोड़ कहीं ना कहीं पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है।

स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में किसी भी तरह से बच्चों के धर्मांतरण वाली बात को एक सिरे से नकार दिया। बजरंग दल ने भी धर्मांतरण के मामले में जांच करते हुए धर्मांतरण करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की साथ ही सेंट जोसेफ स्कूल की जमीन के बारे में भी सवाल उठाए हैं। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया।