ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में सोमवार को परीक्षाओं के चलते विदिशा सागर हाइवे पर जाम लग गया। दरअसल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की परीक्षाएं एक दिन में 2 शिफ्ट में आयोजित कराई गई थीं। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा छूटने के दौरान गेट के बाहर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी। परिजन बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। परिजनों की मुख्य गेट के बाहर भीड़ अधिक जमा होने और परीक्षा में छूटे विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन संभाल नहीं पाया।
एक तरफ जहां स्कूल परिसर के बाहर हाईवे पर जाम लग गया, वहीं अंदर बच्चे घर जाने के लिए और बाहर परिजन बच्चों को घर ले जाने के लिए परेशान रहे। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 7.45 से 9 बजे तक हुई। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 8.30 बजे से 10 बजे तक निर्धारित थी। प्रबंधन ने परीक्षा के आयोजन में कक्षा एक से पांचवीं तक की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा कक्षा पांचवी से आठवीं तक की परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएगी। ट्रैफिक इंचार्ज आशीष राय ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि कान्वेंट स्कूल के बाहर जाम लग रहा है। करीब आधे घंटे के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल लिया गया था। स्कूल प्रबंधन से आश्वासन मिला है कि व्यवस्था बनाने के लिए कक्षा 1 से पांचवी तक की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी।