Sunday, September 28

कोरोना देश में LIVE:महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संदिग्धों की संख्या 28 हुई, दिल्ली के LNJP अस्पताल में 12 सस्पेक्ट भर्ती

  • पिछले 22 दिनों में मुंबई पहुंचे 9 विदेशियों समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले
  • वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकार

इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये सभी 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं।

20 दिन में 2868 ट्रैवलर्स मुंबई पहुंचे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है। 10 से 30 नवंबर के बीच 2868 यात्री मुंबई में आए हैं। इनमें से 485 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अगले 2 दिनों में बाकी लोगों की भी रिपोर्ट आ जाएगी।

देश में कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स…

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले; भोपाल बना हॉटस्पॉट, इंदौर दूसरे नंबर पर
देश में ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव शामिल हैं। लगातार छठवें दिन भोपाल एमपी में नए केस के मामले पहले नंबर पर है। पिछले 6 दिन में मध्यप्रदेश के कुल 88 केस में से अकेले भोपाल में 54 मामले शामिल हैं। यानी 60% से ज्यादा केस भोपाल में ही मिल रहे हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां पर 6 दिन में 22 केस सामने आ चुके हैं। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाने को कहा है। CM शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जता चुके हैं।