
विदिशा में आज ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ शेरपुरा स्थित सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम याद दिलाओ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2008 में भोपाल में पंचायत के माध्यम से आयोजित हुए कार्यक्रम में की गई घोषणाओं को अमल में लाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय देने के साथ समितियों को भी वार्षिक रूप से राशि दिलाए जाने की घोषणा की थी। इसके अलावा पुलिस भर्ती में भी उन्होंने प्राथमिकता की बात कही थी। जिनमें से अब तक किसी भी बात को पूरा नहीं किया गया। उन्हीं मांगों को लेकर धरने का प्रदर्शन किया गया।