
विदिशा के सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी की तलाश की। जिसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को गाड़ी गेहूंखेड़ी गांव के पास सैफरन होटल के पीछे खड़ी मिली थी। हालांकि आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी और शराब जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मारुति स्विफ्ट में शराब जा रही है। जबतक पुलिस को सूचना मिली उससे पहले गाड़ी मौके से फरार हो गई थी। लेकिन पुलिस ने गाड़ी की तलाश जारी रखी। जांच के दौरान गेँहूखेड़ी गांव के पास सैफरन होटल के पीछे गाड़ी मिली। जिससे 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक के खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल ड्राइवर और गाड़ी के मालिक की जांच कर रही है।