Friday, September 26

माधवगंज में हुई श्रद्धांजलि सभा:लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा विदिशा आई

लखीमपुर खीरी की घटना में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा बुधवार को विदिशा आई। कलश यात्रा के विदिशा आने पर सर्वप्रथम विदिशा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारे में किसानों के लिए अरदास की गई। इसके बाद माधवगंज पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के रामनारायण करारिया ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। किसानों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार किसानों के एमएसपी की गारंटी नहीं देती।

इरफान जाफरी ने कहा कि हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कि अपनी सारी मांगों को नहीं मनवा लेंगे। किसान नेता आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि विदिशा के किसान भाई भी किसान मोर्चा के साथ हर संघर्ष में साथ रहेंगे।