Friday, September 26

महाकाल के गर्भगृह के दर्शन 6 दिसंबर से​​​​​​​:​​​​​​​ज्योतिर्लिंग का अभिषेक भी कर सकेंगे श्रद्धालु, मंदिर समिति की बैठक में निर्णय

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए उनके गर्भगृह में जाने की छूट 6 दिसंबर से दी जाएगी। इसके लिए कोरोना काल के पहले की तरह व्यवस्था को लागू किया गया है। नियमानुसार 1500 रुपए की रसीद कटाना होगी। एक रसीद पर दो लोग साथ जा सकेंगे।

श्रद्धालु अपने हाथों से भगवान महाकाल को जल और दूध चढ़ा सकेंगे। करीब पांच साल पहले ये व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते इस पर रोक लगा दी गई थी। यह निर्णय गुरुवार को महाकाल प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, प्रशासक गणेश धाकड़, पं. आशीष गुरु, विजय गुरु, दीपक मित्तल आदि मौजूद थे।

इसके पहले भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति प्रशासन दे चुका है। भस्म आरती में शामिल होने के लिए 11 सितंबर से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। पहले एक हजार और अब एक हजार पांच सौ श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति जारी की जा रही है।