Friday, September 26

भारत vs न्यूजीलैंड LIVE:63 ओवर तक IND 182/4, अय्यर-जडेजा क्रीज पर; पुजारा और रहाणे फिर हुए फेल

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। पहले खेलते हुए IND का स्कोर 63 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन है। श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर।

जैमीसन के आगे सब फेल
टीम इंडिया का पहला विकेट 7.5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक (13) रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर विकेट की पीछे टॉम ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रन जोड़े। लंच के ठीक के बाद पहले ही ओवर में जैमीसन ने गिल (52) को क्लीन बोल्ड कर NZ को दूसरी कामयाबी दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए रहाणे और अय्यर ने 70 गेंदों पर 39 रन जोड़े। अभी ये जोड़ी विकेट पर नजरें जमा ही रही थी कि जैमीसन ने रहाणे (35) को बोल्ड कर दिया।

5वें विकेट के लिए अय्यर और जडेजा अभी तक 82 गेंदों पर 36 रन जोड़ चुके हैं।

DRS पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठे सके रहाणे
49.1 ओवर की पहली गेंद पर काइल जैमीसन की गेंद पर रहाणे के खिलाफ कीपर कैच की अपील हुई। अंपायर ने भी रहाणे को आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत बाद DRS लिया। रिव्यू में साफ नजर आया कि गेंद रहाणे के बल्ले पर लगी ही नहीं थी और भारतीय कप्तान को DRS ते चलते जीवनदान मिला। रहाणे का रिव्यू तो सफल रहा, लेकिन अगली ही गेंद पर जैमीसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अजिंक्य रहाणे 63 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

39 पारियों से शतक का इंतजार
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 23 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 91 रन रहा। इस बीच उन्होंने केवल 11 अर्धशतक बना सके और उनका औसत 28.78 रहा। आज भी वह 88 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए।

  • गिल और पुजारा के बीच तीसरी बार 50+ की साझेदारी हुई है।
  • साउदी ने चौथी बार पुजारा को आउट किया।

फिफ्टी के बाद आउट हुए शुभमन
शुभमन गिल ने 81 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन इस टेस्ट में फिफ्टी लगाकर उनकी शानदार वापसी देखने को मिली। युवा ओपनर ने 7 पारियों के बाद 50+ का स्कोर बनाया है। गिल की पारी 52 के स्कोर पर समाप्त हुई। हालांकि, उनकी बैटिंग को देखते हुए लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे। गिल (22 साल 78 दिन) कानपुर में टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे युवा भारतीय बने। पहले नाम एमएल जससिम्हा (21 साल 288 दिन) का आता है।

गिल को DRS ने बचाया
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी ने शुभमन गिल के खिलाफ LBW की अपील की और अंपायर ने भी गिल को आउट करार दिया। हालांकि, अंपायर के फैसले के तुरंत बाद शुभमन ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद बल्ला पर लगने के बाद गिल के पैड पर लगी थी और इस तरह DRS पर शुभमन गिल को बड़ा जीवनदान मिला।

  • उमेश यादव अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
  • रचिन रवींद्र NZ के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 282वें खिलाड़ी बने।

NZ ने गंवाया बड़ा मौका
पारी के सातवें ओवर में केन विलियम्सन ने एजाज पटेल को अटैक पर लगा दिया और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल को काफी परेशान किया। पहली ही गेंद गिल के बल्ले का किनारे लगते हुए एक टप्पे के साथ पहली स्लीप के पास पहुंची। 5वीं गेंद पर गिल LBW थे, लेकिन उनके खिलाफ न तो गेंदबाज एजाज ने अपील और न ही कीवी टीम के किसी अन्य खिलाड़ी ने। बता दें कि गिल ने आगे बढ़कर गेंद को डिफेंड किया था।

टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इस सीरीज के लिए भी फेवरेट माना जा रहा है। वहीं, कीवी टीम की नजरें टी-20 में मिली करारी हार को भुला एक नई शुरुआत करने पर रहेगी।

दोनों टीमें:

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

​​​​​​303वें खिलाड़ी बने अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं। टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अय्यर को उनकी टेस्ट कैप सौंपी। 26 वर्षीय अय्यर ने साल 2017 में भारत के लिए अपना पहला वनडे और टी-20 मैच खेला था। अब तक खेले 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 की औसत के साथ 813 रन और 31 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 27.62 की औसत के साथ कुल 580 रन बनाए हैं।

अय्यर के डेब्यू पर दिल्ली कैपिटल्स में उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर लिखा- पिछले कुछ सालों में आपने जितनी कड़ी मेहनत की है, उसको देखते हुए आप इसके हकदार हैं। यह तो बस शुरुआत है दोस्त। मुझे तुम पर गर्व है।

टीम इंडिया में नहीं है दिग्गज
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। टीम भी भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन टीम में अभी भी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कानपुर में टीम की कप्तानी का जिम्मा रहाणे के कंधों पर रहेगा। रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 4 में टीम को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा था।

विलियम्सन की वापसी से न्यूजीलैंड मजबूत
कप्तान केन विलियम्सन की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी में मजबूती आना तय है। विलियम्सन ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम लिया था। विलियम्सन ने इस साल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 88.25 की औसत से 353 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। हालांकि इस साल न्यूजीलैंड के बेस्ट बल्लेबाज साबित डेवॉन कोनवे के नहीं होने से न्यूजीलैंड को झटका जरूर लगा है। कोनवे ने 2021 में 3 टेस्ट मैचों में 379 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। औसत 63.16 का रहा है।

WTC चैंपियन है न्यूजीलैंड
इस साल जून में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, जिसे NZ ने भारत को 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। पिछले पांच-छह सालों में कीवी टीम ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में बहुत ही उम्दा खेल दिखाया है। 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट, इस साल टी20 विश्व कप की भी रनर-अप रही थी। ऐसे में विलियम्सन एंड कंपनी को इस टेस्ट सीरीज में बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।

जीत का चौका जमाने की बारी
भारतीय टीम ग्रीन पार्क में हुए पिछले लगातार तीन मैच जीत चुकी है। इस लिहाज से टीम के पास यहां जीत का चौका जमाने का मौका होगा। 2008 में भारत ने यहां साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से, 2009 में श्रीलंका को पारी और 144 रन से और 2016 में न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया था।