Thursday, September 25

विदिशा में कई महीने से चल रहा था संघर्ष:मांगों को लेकर रेलवे अप-डाउनर्स अब खटखटाएगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

रेलवे ट्रेनों में अप-डाउनर द्वारा एमएसटी शुरू करने, सामान्य टिकट शुरू करने और बंद ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की प्रमुख मांगों को लेकर विदिशा के रेलवे अप-डाउनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य लगातार कई महीनों से संघर्ष कर रहे हैं।

इस दौरान रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर मंत्रियों और रेल मंत्रालय तक आवेदन दे चुके हैं। कई बार आमने-सामने मुलाकात कर आश्वासन तक मिला, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं।

इसी मांग को लेकर पदयात्रा भी भोपाल तक शुरू की गई थी, जिसे एक बार फिर आश्वासन के बाद रद्द करा दिया। आवेदन निवेदन से थककर अब रेलवे अप-डाउनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने रेल मंत्रालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

खास बात यह है कि बिना शोर-शराबे के वह दिल्ली भी रवाना हो गए हैं। रविवार सोमवार की देर रात भोपाल एक्सप्रेस से अध्यक्ष कमलेश सेन, अरुण अवस्थी और अमित ठाकुर दिल्ली निकल चुके हैं। जहां सुप्रीम कोर्ट में रेलवे के खिलाफ जल्दी ही निजी इस्तगासा लाया जाएगा।

कमलेश सेन ने बताया इस समस्या से सिर्फ विदिशा के अपडाउनर्स और यात्री ही नहीं बल्कि, पूरे देश के लाखों यात्री परेशान हैं। मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों से इस मामले में समर्थन मिल रहा है।