Thursday, September 25

हादसे में जीजा-साले की मौत:रात के समय ढाबे से खाना खाकर घर लोट रहे थे, जीजा ने मौके पर ही दम तोड़ा

अशोकनगर के विदिशा रोड पर टोल टैक्स के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। साले को प्राथमिक इलाज मे बाद भोपाल रैफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। एक साथ दोनों युवकों की मौत होने से दो परिवारों में मातम पसर गया। दोनों खाना खाकर रात के समय घर लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 24 जीजा अमन पिता मनोज नामदेव निवासी शंकरपुर मगरदा और 18 साल का साला अभिषेक पिता रज्जन नामदेव निवासी शंकर कॉलोनी की मौत हुई है। ये दोनों अशोकनगर स्थिति घर से शाम में ढाबे पर खाना खाने का कहकर निकले थे। विदिशा रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद रात करीब 9:30 बजे घर लौट रहे थे। तभी शहर से 5 किमी पहले टोल नाके के पास अज्ञात वाहन ने इन्हें चपेट में ले लिया।

हादसे में घायल दोनों को तत्काल टोल टैक्स की एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अभिषेक को प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल भोपाल रैफर कर दिया गया, जहां अभिषेक की भी मौत हो गई।