Tuesday, September 23

अखिलेश यादव बोले- जिन्होंने झूठी माफी मांगी उन्हें राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास ले लेना चाहिए

पिछले एक साल से किसान आंदोलन की वजह बने तीनों नए कृषि कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिए हैं। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है। यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है। लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी। जिन्होंने माफी मांगी उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।

कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले से नाराज कंगना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से एक्ट्रेस कंगना रनोट निराश हैं। इस पर अपने कंगना ने अपने विचार सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। कंगना ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक और अनुचित है। साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी की फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश भी किया

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी कसा तंज
चिदंबरम ने कहा कि जो लोकतांत्रिक विरोध से हासिल नहीं किया जा सकता, वह आने वाले चुनावों के डर से हासिल किया जा सकता है। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री की घोषणा नीति परिवर्तन या हृदय परिवर्तन से प्रेरित नहीं है। यह चुनाव के डर से प्रेरित है!

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा- 7 सालों में किसानों लिए ढेर सारी स्कीम लाई सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि देश इस बात का गवाह है कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सरकार हमेशा से कृषि और किसानों के लिए संकल्पित रही है, जिस वजह से पिछले 7 सालों में किसानों के फायदे के लिए ढेर सारी स्कीम शुरू की गई।

गृह मंत्री ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी तारीफ की है। शाह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कृषि कानून वापस लेने के ऐलान का स्वागत करता हूं। उनका कदम एक कुशल राजनेता की पहचान है। केंद्र सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी और उनका साथ देती रहेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं- चुनाव आया तो माफी मांग रहे हैं
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला। उनपर लाठियां बरसाईं, उन्हें गिरफ़्तार किया। अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी। आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।

अरविंद केजरीवाल बोले- आज के दिन बड़ी खुशखबरी मिली
आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन।

मायावती ने कहा- मरने वाले किसानों के परिवार को मदद दे सरकार
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा- सरकार को बहुत पहले ही यह फैसला ले लेना चाहिए था। अब सरकार से अपील है कि जाे किसान शहीद हुए उन्हें उचित मदद दे, उनके परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

राहुल गांधी ने कहा- अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो!
राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वीडियो ट्वीट करके लिखा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो!

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार ने आज अपना अपराध स्वीकार किया है। अब जनता इस अपराध की सजा तय करेगी। इस फैसले के पीछे भाजपा का यूपी और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव हारने का डर दिख रहा है।

बीकेयू-भानू के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा- हम इस कदम का स्वागत करते हैं। किसान विरोधी नीतियों की वजह से पिछले 75 साल से किसान कर्ज के बोझ तले दबकर मर रहे थे। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं करता हूं कि एक फार्म कमेटी बनाएं और उसे फसल के रेट तय करने दें। किसी दिन ऐसे ही घोषणा करके सभी किसानों के कर्ज भी माफ कर देने चाहिए।

अमरिंदर सिंह ने मोदी को शुक्रिया किया
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से हाल ही में अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हर पंजाबी की मांग सुनी और गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया।

किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि हम तब तब कृषि कानून वापस नहीं लेंगे जब तक कानूनों को संसद में रद्द नहीं किया जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा- उन सभी किसानों को मेरी हार्दिक बधाई जिन्होंने बिना रुके लड़ाई लड़ी और जिस क्रूरता से भाजपा ने आपको ट्रीट किया उससे आप नहीं डरे। यह आपकी जीत है।