Tuesday, September 23

विदिशा में 6 मकानों को तोड़ा:पीड़ित बोले- अतिक्रमण हटाने के नाम पर हम पर किया गया है अत्याचार

विदिशा शहर के पास स्थित ढोलखेड़ी चौराहे से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। यह अतिक्रमण सागर रोड को जोड़ने वाले रिंग रोड में बाधा बन रहा था। बुधवार को यहां प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में 6 परिवारों के मकान तोड़े गए और रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ किया गया।

अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम का वहां निवासरत लोगों ने विरोध किया। यहां के निवासी युवराज सिंह का कहना है कि कलेक्टर ने मुआवजा देने का बोला था वो मिला नहीं है और न ही जगह मिली है। हम यहां 5-7-लोग रहते हैं।

वहीं नितिन शर्मा का कहना है कि उन्होंने अतिक्रमण नहीं किया बल्कि उनके पिता ने यह जगह खरीदी थी और वो यहीं पैदा हुए हैं और 40 साल से रह रहे हैं। यह अतिक्रमण हटाने के नाम पर हम पर अत्याचार किया गया है।

वहीं विदिशा तहसीलदार सरोज अग्निवंशी का कहना है कि ढोलखेड़ी में रिंग रोड टाइप का रोड बन रहा है। इसमें 5-6 लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था उनका अतिक्रमण हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि 40 साल से रहने वाली बात गलत है। यह कुछ सालों से यहां रह रहे थे और इन्होंने अनाधिकृत रूप से आशियाना बनाया हुआ था। इनकी जमीन अधिग्रहित करके इन्हें आशियाना का पैसा दिया गया है। यह कुल 6 परिवार हैं।

उल्लेखनीय है कि ढोलखेड़ी तिराहा जो विदिशा को अशोकनगर और बैरसिया को जोड़ता है। यह अतिक्रमण हटने से चौराहा बन जाएगा और सागर रोड से जुड़ेगा। जिससे अशोकनगर और बैरसिया से आने वाले लोग बिना शहर में घुसे आसानी से सागर रोड पर पहुंच जाएंगे। इससे शहर में भी यातायात का दबाव कम होगा। इससे मंडी जाने वाले किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।