
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं। इनमें से एक या दो इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है जबकि अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते पिछली रात को तमिलनाडु में भारी बारिश हुई। चेन्नई में अत्यधिक बारिश के चलते इलेक्ट्रिसिटी केबल में खामी आने से दक्षिण चेन्नई में पावर सप्लाई बाधित हुई। कोडमबक्कम और अशोक नगर इलाकों में सड़कों पर पानी भरा है। कई इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई हैं।
अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस कारण बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं।
6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
तमिलनाडु के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 11 नवंबर को होने वाली भारी बारिश के कारण थूथुकुडी, विल्लीपुरम, तिरुनेलवेली, नागापट्टिनम, कुड्डालोर और चेंगलपेट्टू जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
9 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने 11 नवंबर को चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयीलादुथुराई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है।