Tuesday, October 21

किसानों के लिए अच्छी खबर:2700 टन डीएपी की रैक आई 1600 टन जिले को मिलेगी

1400 टन डीएपी सरकारी गोदाम में भेजेंगे

किसानों के लिए अच्छी खबर है कि मंगलवार को इफ्को कंपनी की 2700 टन डीएपी खाद की एक रेक विदिशा पहुंच चुकी है। इसमें से विदिशा जिले को 1600 टन डीएपी खाद मिलना है। उसी से 200 टन डीएपी खाद प्राइवेट सेक्टर के दुकानदारों को भी दिया जाएगा। 1400 टन डीएपी को सरकारी गोदामों में भेजा जाएगा।

इस खाद से किसान समय पर बोवनी कर सकेंगे। इस संबंध में कृषि विभाग के सहायक संचालक एनपी प्रजापति ने बताया कि कृषको कंपनी की 2700 टन एनपीके खाद वाली दूसरी रेक साउथ इंडिया से 7 नवंबर को निकल चुकी है।

एनपी की रैक कल लगेगी
यह रेक 11 नवंबर को विदिशा में लग सकती है। इसमें से पूरी 2700 टन एनपीके खाद विदिशा जिले को ही दी जाएगी। इसमें पूरी 2700 टन एनपीके खाद शामिल है जो विदिशा जिले को मिलेगी। 12:32:16 के अनुपात वाली इस खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की मात्रा शामिल रहती है। वहीं डीएपी खाद में पोटाश की मात्रा शामिल नहीं रहती है।

इस कारण यह एनपीके खाद किसानों के लिए रबी फसलों की बोवनी में काफी कारगर साबित हो रही है। इस संबंध में डीडीए पीके चौकसे का कहना है कि जिले के किसानों की जो मृदा रिपोर्ट आई है, उसमें पोटाश की कमी बताई गई है। एनपीके के इस्तेमाल से पोटाश की कमी पूरी की जा सकती है।