Tuesday, September 23

मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ रंगोली बनाओ और डीप सजाओ प्रतियोगता का आयोजन

गंज बासोदा :- दिवाली के पावन अवसर परमॉडल पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल में छात्र – छात्रों द्वारा रंगोली एवं डीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इस आयोजन के दौरान निर्णायक स्कूल संचालक एवं स्कूल प्राचर्य की उपस्थिति में छात्र – छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में रंगोली की कला दिखाई , इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सुहासिनी दांगी एवं द्वतीये अंजलि कुशवाहा रही , वही डीप सज्जा में प्रथम लक्समी यादव और द्वतीये ख़ुशी लोधी रही , इस रंगोली एवं डीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल संचालक और स्कूल प्राचर्य तथा स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ इस अवसर पर समस्त स्टाफ व् छात्र – छात्राये उपस्थित थे