
विदिशा के टीला खेड़ी क्षेत्र में स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 में अध्ययनरत सचिन धाकड़ ने शुक्रवार को विदिशा के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके स्कूल की अध्यापिका ने उन्हें डंडे से मारा है।
थाना प्रभारी और स्कूल प्रबंधन अब मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है। छात्र सचिन धाकड़ ने बताया कि वह कक्षा 7 में पढ़ता है। स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाले छात्र द्वारा बातचीत करने पर शिक्षिका संध्या कुलश्रेष्ठ को लगा कि मैं बात कर रहा हूं। जबकि मेरा कोई कसूर नहीं है। मेरे कई बार मना करने के बावजूद भी शिक्षिका संध्या कुलश्रेष्ठ ने डंडे से मेरे साथ मारपीट कर दी। इसकी शिकायत करने थाना आया हूं।
छात्र के पिता कुंजी लाल धाकड़ ने जब शिक्षिका से पिटाई का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कुछ बताने की बजाय शिक्षिका के पति ने उल्टे उनके साथ भी अभद्रता करते हुए कहा कि मार दिया तो मार दिया, क्या कर लेगा। वापस स्कूल आकर भी बात की तो उनका कहना था जो होगा देख लेंगे।
अब थाने में शिकायत कर कार्रवाई चाहता हूं। वहीं इस मामले में संकुल प्राचार्य और विद्यालय प्रभारी भी मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। वहीं सिविल लाइंस थाने के प्रभारी योगेंद्र दांगी का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है, लेकिन घटनाक्रम बुधवार का बता रहे हैं। आदर्श माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 में पढ़ने वाले सचिन धाकड़ के साथ बुधवार को कक्षा के समय में शिक्षिका संध्या कुलश्रेष्ठ ने डंडे से मारपीट की है। शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।