
सागर जिले के भानगढ़ पुलिस थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधी के कब्जे से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सूचना के अनुसार ग्राम पंधव निवासी शातिर अपराधी राकेश पुत्र कमल यादव (27) ग्राम पुरा में चमारी तिगड्डा के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। विश्वसनीय मुखबिर से खबर मिलते ही भानगढ़ थाना पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने चमारी तिगड्डा पर घेराबंदी कर अपराधी राकेश यादव को धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा (पिस्टल) स्टील का बना हुआ मय मैंग्जीन और तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम जब्त हुए। आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया। जहां पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
हत्या का प्रयास व फिरौती, अपहरण के मामले है दर्ज
थाना प्रभारी भानगढ़ लखन डाबर ने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी राकेश यादव आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व से फिरौती, अपहरण, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, बलवा, जातिगत अपमानित कर मारपीट करने जैसे अन्य अपराध थानों में दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
इसके अलावा आरोपी राकेश हत्या के प्रयास मामले में खुरई उपजेल में बंद था। उस समय आरोपी ने महिला जेलर से अभद्रता कर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। घटना में महिला जेलर के घुटने और हाथ में चोट आई थी।