
आज देश में जैसे ही 100 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीका लगा तो देश में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर कोविड के खिलाफ पूरे कोरोना काल में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं ने इतने कम समय में बहुत बड़ा लक्ष्य पूरा कर पाए हैं। पूरे देश के साथ यह हर्षोल्लास विदिशा के स्वास्थ्य और टीकाकरण में जुटे कर्मचारियों में भी देखा गया।
आज कोविड-19 टीकाकरण पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को विदिशा के पुराना जिला अस्पताल परिसर स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के टीकाकरण केंद्र पर एक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन द्वारा किया गया।
सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस पल को खूब सराहा एवं इसी तरह टीकाकरण की प्रगति हेतु सभी से समन्वय पूर्वक कार्य करने की अपील की कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. डीके शर्मा बीएमओ विदिशा, डॉ. सतीश मौर्य डीएचओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में जिले में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाली एएनएम लक्ष्मी बंसल का जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया।