Wednesday, October 8

मोदी का संबोधन LIVE:प्रधानमंत्री बोले- कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य हासिल किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य हासिल किया है। इस पर सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने पिछली बार 7 जून को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने दो बड़े ऐलान किए थे। पहला ये कि 18 साल से बड़े सभी लोगों को 21 जून से कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी। राज्यों को अब इसके लिए कुछ भी खर्च नहीं करना है। दूसरा ऐलान ये किया था कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। कोरोना के समय में प्रधानमंत्री का देश के नाम ये नौवां संबोधन था।

कोरोना के दौर में मोदी के पिछले संबोधन

तारीखघोषणासमय
19 मार्च 2020जनता कर्फ्यू की घोषणा29 मिनट
24 मार्च 202021 दिन का लॉकडाउन29 मिनट
3 अप्रैल 2020दीप जलाने की अपील12 मिनट
14 अप्रैल 2020लॉकडाउन-2 की घोषणा25 मिनट
12 मई 202020 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा33 मिनट
30 जून 2020अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा16 मिनट
20 अक्टूबर 2020जनता से अपील- जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं12 मिनट
20 अप्रैल 2021देश को लॉकडाउन से बचाने के लिए राज्यों को सलाह19 मिनट
7 जून 202118+ वालों को फ्री वैक्सीन का ऐलान32 मिनट