
” अरे ऐसे कैसे देख रहा है मुझको नहीं पहचाना मैं छोटू दादा ” जैसे ही एक मशहूर यूटूबर छोटू दादा ने यह डायलॉग बोला मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे। हम बात कर रहे मशहूर यूटूबर छोटू दादा की जिनके यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर है। यूट्यूब पर उनकी कॉमेडी भरे वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं। एक जमाना था जब लोग फिल्मों या TV धारावाहिकों में आकर ही सेलेब्रिटी बन पाते थे । लेकिन अब सोशल मीडिया का जमाना है और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा के बल पर लोग लाखो दर्शकों सुपरस्टार बने हुए हैं। khandesh fun के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाले छोटू दादा भी उन्हीं में से एक हैं। आज जब वो अपने परिचित के जन्मदिन में शामिल होने विदिशा आए तो उनके परिचित चंद्रशेखर के मोहनगिरी स्थित घर के बाहर छोटू दादा के साथ सेल्फी की चाह रखने वालों का तांता लग गया। लोग उन्हें देखना सुनना तो चाहते ही थे उनके साथ एक सेल्फी भी लेना चाहते थे। छोटू दादा ने बताया कि चंद्रशेखर जिनके जन्मदिन पर वह विदिशा आए हैं। उनसे दतिया में मुलाकात हुई थी। तब से उनसे मित्रता है और बातचीत होती रहती है। आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर बुलाया तो आना पड़ा। विदिशा के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। लोग मुझे इतना पसंद करते है इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं।