Friday, October 3

रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन:वार्ड में सड़क-नाली की बदहाली के कारण नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विदिशा शहर के वार्ड नंबर 12 पेढ़ी स्कूल के पास खाई रोड पर रहने वाले रहवासियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से वार्ड की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अन्य नागरिकों की तरह वह भी टैक्स जमा करते हैं। देश के नागरिक होने के साथ उनके भी मौलिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 में सड़क-नाली की व्यवस्था नहीं है। फ्लाईओवर की ऊंचाई कम होने के कारण यहां से फायरबिग्रेड या एंबुलेंस भी किसी दुर्घटना के बाद नहीं आ पाती है। हालात और भी ज्यादा बदतर हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से पूछा की उनके साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है ? एक तरफ करोड़ो रुपए के विकास हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके वार्ड में सफाई तक नहीं की जा रही है। प्रशासन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या नहीं सुलझाई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।