
विदिशा में मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें संयुक्त मोर्चा की ओर से छह प्रमुख मांगे रखी गई हैं, जिनमें केंद्र की तरह समान 16 फीसदी महंगाई भत्ता दिलाने की मांग सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान संयुक्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी उदय हजारी, विदिशा के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारी और नेताओं का कहना है की दूसरे चरण के आंदोलन के तहत आज ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर के अधिकारी-कर्मचारी भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद भी सुनवाई न होने पर 28 और 29 अक्टूबर से प्रदेश भर के सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।