Friday, October 3

MP में 24 घंटे में कोरोना के 6 नए केस:भोपाल में 5 पॉजीटिव मिले, राजगढ़ में एक केस; 7 दिन में 64 लोग संक्रमित हो चुके

MP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं। इनमें 5 केस भोपाल के है, जबकि राजगढ़ में 1 पॉजीटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि, उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर के बीच कुल 64 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। ताकि बेहतर इलाज हो चुके। पिछले 24 घंटे में भोपाल और राजगढ़ में ही केस मिले हैं, लेकिन भोपाल की संख्या 5 है। 5 अक्टूबर को करीब 3 महीने के बाद भोपाल में एकसाथ 11 केस मिले थे। ऐसे में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि त्योहार शुरू हो चुके हैं और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है।

संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग

भोपाल में फर्स्ट डोज 100% लोगों को लग चुका है, जबकि सेकेंड डोज भी लगाए जा रहे हैं। बावजूद राजधानी में कोरोना संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा चिंता पैदा कर रहा है। वर्तमान में भोपाल में 35 केस एक्टिव है। ऐसे में संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग की जा रही हैं।

अब तक प्रदेश में मिले केस

मध्यप्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 596 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 हजार 522 की मौत हो चुकी हैं। वहीं, 7 लाख 81 हजार 963 लोग ठीक हुए हैं। अभी प्रदेश में 111 एक्टिव केस है, जबकि 24 घंटे में 9 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं। रिकवरी रेट 98% के ऊपर है और पॉजीटिविटी रेट 0.01% है।

संक्रमण से बचने के लिए ये जरूर करें

  • यदि वैक्सीन का डोज नहीं लगवाया है तो तुरंत लगवाएं। भोपाल में करोंद एवं शिवाजी नगर के सेंटर पर 24 घंटे वैक्सीन लगाई जा रही है।
  • बाजारों में खरीदारी करने जाए तो मुंह पर मास्क पहनकर रखें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।