Wednesday, October 1

वैक्सीनेशन में हम देश में सबसे आगे, सबसे ज्यादा:सबसे आगे इसलिए क्योंकि तय आबादी को पहला डोज लगाने में टॉप पर, 88% पूरा, सबसे ज्यादा क्योंकि गर्भवती को पहला डोज दिया, 2.73 लाख लगाए

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश ने नंबर वन के दो रिकॉर्ड और बना लिए हैं। यहां वैक्सीनेशन के लिए तय आबादी 5.49 में से 4.83 करोड़ यानी 88% को और 2.73 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पहला टीका लगा दिया गया है। ये दोनों ही आंकड़े हासिल करने वाला मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य बन गया है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे तक प्रदेश में 4 करोड़ 83 लाख 619 का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि दूसरे डोज के तौर पर अब तक 1 करोड़ 52 लाख 99 हजार 462 का टीकाकरण हो चुका है।

यानी इस मामले में मप्र देश में दूसरे नंबर पर है। अब सिर्फ 63 लाख 45 हजार 381 लोगों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। बता दें कि इससे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 से ऊपर के बुजुर्गों के टीकाकरण में मध्यप्रदेश देश में पहला स्थान हासिल कर चुका है।

मप्र के हिस्से ये 4 रिकॉर्ड

31 अगस्त… इंदौर में 228 दिन में 100% वैक्सीनेशन, ऐसा करने वाला देश का पहला जिला।

24 सितंबर… भोपाल पहली राजधानी, जहां 252 दिन में 19.49 लाख लोगों को सिंगल डोज लगा।

पहली बार… देश में ड्राइव इन वैक्सीनेशन भाेपाल में और मप्र में पहली बार दमोह में मोबाइल वैन से टीके।

देश में तीसरा… कुल टीकाकरण में मप्र तीसरे नंबर पर है, यहां अब तक 6 करोड़ 39 लाख टीके लगे हैं।

टीके 90 करोड़, 100 की ओर

आबादी के हिसाब से गुजरात, टारगेट के मुताबिक मप्र आगे

देश में कोरोना टीकों की संख्या शनिवार को 90 करोड़ पार हो गई। इनमें 10.9 करोड़ टीके यूपी में लगे हैं। ये देश में लगे कुल टीकों के 12.1% हैं, जबकि यूपी में देश की 16.2% आबादी है। इसी तरह गुजरात में देश के 6.8% टीके लग चुके हैं, जबकि वहां आबादी 4.9% है। टीकों की रफ्तार यही रही तो 15 अक्टूबर से पहले देश में 100 करोड़ टीके लग सकते हैं।