Wednesday, October 1

इंदौर में CSP ऑफिस के सामने चाकूबाजी, तोड़फोड़:अन्नपूर्णा चौपाटी पर बदमाशों के दो गुटों में विवाद, बाइक पटकने के बाद जमकर की तोड़फोड़, दो युवक घायल, सभी गिरफ्त से बाहर

अन्नपूर्णा CSP ऑफिस के सामने शनिवार रात को 4-5 बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और चाकू लहराए। बदमाशों के उपद्रव को देख कर चौपाटी पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे। तोड़फोड़ के दौरान ईंट-पत्थर लगने से दो युवक घायल हो गए। यह सभी बदमाश सुदामा नगर के रहवासी हैं। पुलिस ने रात को इनके घर पर दबिश भी लेकिन सभी फरार हो गए। चौपाटी पर बैठे कुछ लोगों ने बदमाशों द्वारा हंगामा करते हुए का वीडियो बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बदमाश शराब के नशे में चूर थे।
घटना अन्नपूर्णा सीएसपी बीपीएस परिहार के कार्यालय के सामने लगने वाली चौपाटी की है। यहां सुदामा नगर के पास बस्ती में रहने वाले युवकों के दो गुटों का आपस में झगड़ा हो गया। यहां कुछ देर बाद दोनों पक्ष की तरफ से चाकू निकल आए, जिसमें निलेश और दिनेश नाम के युवक घायल हुए है। दोनों घायलों को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उन्हें एमवाय रैफर कर दिया गया।
रातभर में नहीं पकड़ाए बदमाश
टीआई गोपाल परमार के मुताबिक रातभर बदमाशों की तलाश में छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं पकड़ाए। अभी मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीआई के मुताबिक मामले में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। हमला करने वाले बदमाशों में विकास, भरत, विशाल, गौतम और करण का नाम सामने आया था। रात में पुलिस की टीमों ने इनके यहां दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। अधिकारियों के मुताबिक आपस में झगड़ने वाले सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। टीआई गोपाल परमार के मुताबिक दो युवकों को जो चोटे आई हैं, वह ईंट और पत्थर की है।
खुलेआम लहराए थे चाकू, गाड़ी फोड़ी
बदमाशों ने यहां खुलेआम सड़क पर चाकू लहराए। इसके साथ ही उन्होंने यहां खड़ी एक मोपेड़ भी फोड़ दी। इस दौरान चौपाटी पर बैठे कई परिवार दहशत के कारण इधर-उधर हो गए। सड़कों से निकलने वाले लोग बदमाशों की इस हरकत को देखते रहे। कुछ लोगों ने उनके वीडियो बना लिए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
चार लोगों पर नामजद केस
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने अपनी FIR में बताया कि दोस्त अंकित, निलेश, अन्ना और रोहित के साथ डोसा खाने चौपाटी पर गए थे। यहां गौतम, करण उर्फ पप्पू वर्मा, भरत और विशाल भावेल पहुंचे थे। यहां सुदामा नगर के निलेश से पुरानी बात को लेकर गालिया देने लगे और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान गौतम ने डंडे से पत्थर से दिनेश के सिर पर मार दिया। निलेश के सिर पर करण ने बोतल मार दी। उमराव के साथ भरत ने मारपीट की। वहीं रोहित को विशाल भावेल ने पत्थर मार दिया। इस दौरान निलेश की एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 यूवाय 2622 को आरोपियों ने सड़क पर पटककर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। सभी आरोपी इस दौरान सड़क पर हंगामा करते रहे। वहीं लोगों को धमकाते रहे। टीआई के गोपाल परमार के मुताबिक निलेश पहले आरोपियों का दोस्त था। जिसने उनके साथ रहना बंद कर दिया था। इस बात को लेकर सभी आरोपी उससे नाराज चल रहे थे। शनिवार रात यह हमले की योजना बनाकर ही वहां पहुंचे थे।
कुछ दिन पहले हो गई थी हत्या
मल्हारगंज थाना इलाके में कुछ दिन पान की दुकान चलाने वाले युवक की तीन बदमाशों ने लोहे की रॉड ओर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के समय भी पूरे इलाके में बदमाशों ने खुले आम आंतक मचाया था। हत्या का वीड़ियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।