झाबुआ/भोपाल| खेलते-खेलते एक बच्चे का सिर स्टील के घड़े में चला गया। घटना सोमवार दोपहर की है। एक वर्ष का रोहित जैमाल डामोर घर में खेल रहा था। उसने पास ही रखे स्टील के घड़ेे में अपना सिर फंसा लिया।घरवालों ने देखा तो पहले अपने स्तर पर निकालने के प्रयास किए, परंतु कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में वे बच्चे को लेकर वेल्डर के पास पहुंचे। वेल्डर नरेंद्र कमेडि़या व घनश्याम मिस्त्री ने काफी सावधानी से घड़े को काटकर सिर को सुरक्षित निकाला