Saturday, September 27

CM शिवराज आज दिल्ली दौरे पर:BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे; केंद्रीय मंत्री गडकरी और आरके सिंह से भी करेंगे मुलाकात, शाम को सॉलिसिटर जनरल के साथ बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिलेंगे। नड्‌डा से मुख्यमंत्री की दो माह में दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों नेताओं की पिछले माह 1 अगस्त को मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 7 अक्टूबर तक चलने वाले सुराज अभियान की जानकारी मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे।

मुख्यमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मध्य प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा शिवराज देर शाम सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ बैठक होगी।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उनकी मुलाकात सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से होगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री की मुलाकात प्रस्तावित है।

गडकरी ने 16 सितंबर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उन्होंने बुधनी से जुड़े तीन नेशनल हाई वे को मंजूरी किए थे।

गडकरी ने मुख्यमंत्री की मांग पर बुधनी फोर लेन को मंजूरी देने के साथ कहा कि मैं मंगलवार (21 सितंबर) को ऑर्डर साइन कर दूंगा। ऐसा माना जा रहा है कि शिवराज की मुलाकात दौरान इस प्रोजेक्ट्स को लेकर हो रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि केन्द्र सरकार के सहयोग से हम प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल बनाएंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र तीन राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच है। यदि तीनों को जोड़ा जाए तो 92 किमी सड़क की जरूरत होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करें, जिसे गडकरी ने मंजूरी दी।

OBC आरक्षण को लेकर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा होगी। ओबीसी आरक्षण के मामले में मेहता हाईकोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

पीयूष गोयल से मुलाकात प्रस्तावित
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मुलाकात वाणिज्य, उद्योग व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से प्रस्तावित है। हालांकि गोयल के बुधवार को दिल्ली से बाहर होने की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री की केंद्रीय बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा आरके सिंह से मुलाकात तय है।