
मंगलवार को जनसुनवाई शुरू हुई। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सहारा कंपनी के निवेशक भी काफी संख्या में जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने सहारा कंपनी से अपनी राशि लौटाने की गुहार लगाई।
अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाने के बाद सारे निवेशक सिविल लाइंस रोड स्थित सहारा के कार्यालय पर पहुंच गए। नाराज निवेशकों के आने की सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर भाग चुके थे। इस बात से नाराज निवेशक पहुंचे और नारेबाजी की और अपना ताला भी गेट पर लगा दिया।