Tuesday, September 23

ईको फ्रेंडली गणेशोत्सव:सीएम मिट्‌टी की तो गृहमंत्री लाए गोबर की प्रतिमा, शहरभर में कई जगह झांकी-पांडालों के साथ घरों में गणनायक गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई

शुक्रवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। शहरभर में कई जगह झांकी-पांडालों के साथ घरों में गणनायक गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने ईको फ्रेंडली गणेशजी स्थापित किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माता मंदिर पहुंचकर मिट्‌टी की गणेश प्रतिमा ली और सीएम हाउस में इसकी स्थापना की। वे धर्मपत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल के साथ बिना प्रोटोकॉल के माता मंदिर पहुंचे और कुम्हार दिनेश प्रजापति की दुकान से गणेश प्रतिमा ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिमझिम फुहारों के रूप में प्रभु की कृपा की अनवरत वर्षा होती रही। विघ्नहर्ता के चरणों में यही प्रार्थना है कि सबके जीवन से विघ्न-बाधा मिटे, सभी सुखी और आनंदित रहें। इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी माता मंदिर पहुंचे और गाय के गोबर से बनी गणेश प्रतिमा ली। उन्होंने कहा कि मिट्‌टी और गाय के गोबर से बनी प्रतिमा से प्रदूषण नहीं, सिर्फ पवित्रता फैलती है।