Wednesday, September 24

रिकॉर्ड ग्राहकी का अनुमान:त्योहारों में इस बार पिछले साल से 50% ज्यादा बिकेंगे वाहन, ज्वैलरी में भी 40% अधिक कारोबार की उम्मीद

  • लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज और स्मार्टफोन सबकी डिमांड ज्यादा
  • कहां क्या स्थिति… डीलर्स को अभी से मिल रहीं बुकिंग, स्टॉक भरने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

शहर में त्योहारी सीजन की तैयारियां शुरू हैं। कार, दो पहिया वाहनों की बुकिंग चालू है। वाहनों के साथ ज्वैलरी, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज और स्मॉर्टफोन की पूछपरख है। डीलर्स व दुकानदार त्योहारों का स्टॉक जमा करने में लगे हैं। आशंका है कि भारी डिमांड की तुलना में कार, इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति कहीं कम न हो जाए। हॉल मार्किंग के नियमों से छूट मिलने के बाद ज्वैलर इस बार 20 कैरेट की ज्वैलरी पर फोकस कर रहे हैं। जानकार कहते हैं कि इस बार खरीदारी दो साल का नया रिकॉर्ड बना सकती है। वाहनों के साथ आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का उत्पादन भी मांग की तुलना में कम रह सकता है। हालांकि दुकानदार इस बार ग्राहकी का मौका नहीं खोना चाहते।

ऑटोमोबाइल : भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (बाडा) के अध्यक्ष आशीष पांडे कहते हैं, कार व छोटी एसयूवी की भारी मांग है। डीलर्स को त्योहार के लिए भारी बुकिंग मिल रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां सेमिकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन कम कर रहीं हैं। डीलर को मांग के अनुसार वाहन मिले तो पिछले साल से इस बार बिक्री 50% से अधिक रहेगी।

ज्वैलरी : भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुशील धनवानी ने कहा, हॉल मार्किंग नियमों में राहत मिली है। रिटेलर को एचयूआईडी में अपनी सील नहीं लगानी होगी। होलसेलर की सील ही काफी है। 20 कैरेट यानी 83.5% शुद्धता वाली ज्वैलरी बेचने की अनुमति मिल गई है। पिछले साल से करीब 40% ज्यादा ज्वैलरी बिक सकती है।

आईटी प्रॉडक्ट : आईटी उत्पाद विक्रेता अनिल सिंघल कहते हैं, वर्कफ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस चल रहीं हैं, इसलिए लैपटॉप, डेस्कटॉप व प्रिंटर की बंपर मांग है। पिछले साल से 50% ज्यादा। इंटरनेट स्पीड तेज करने वाले डिवाइस भी मांग में हैं। लोग लैपटॉप और डेस्कटॉप इस तरह के पसंद कर रहे हैं जिन पर इंटरटेनमेंट एप भी चलाए जा सकें। लाइव टीवी का आनंद लिया जा सके।

होटल एंड रेस्टोरेंट : होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली कहते हैं, इस बार पिछले साल से 50% शादियां अधिक होंगी। जाहिर है केटरिंग और लॉजिंग दोनों के लिए होटल्स की डिमांड बढ़ेगी। बुकिंग अभी से मिल रही है। त्योहारों में खानपान और फैमिली आउटिंग भी पिछले साल से ज्यादा होगी। इसलिए रेस्तरां में ज्यादा पर्सनलाइज्ड स्पेस बनाए जा रहे हैं।