
विदिशा के गंजबासौदा में एक युवक नकली किन्नर बनकर बाजार से पैसों की उगाही कर रहा था। इस बात की भनक जब असली किन्नर को लगी तो उनकी टोली ने आकर फर्जी किन्नर को पकड़ा और सरेराह धुनाई कर दी। फर्जी किन्नर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गंजबासौदा में एक युवक नकली किन्नर बनकर बाजार से नकदी पैसा और जरूरी सामान की उगाही कर रहा था। इसकी जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने असली किन्नर को बता दिया। सूचना मिलते ही असली किन्नरों ने लोगों ने कहा कि नकली किन्नर को बातों में उलझाकर रखें। कुछ देर बाद उनकी टोली मौके पर पहुंच गई। उन्होंने नकली किन्नर को पकड़ा और पहले जमकर धुनाई की। युवक रोता हुआ माफी मांगने लगा। हालांकि किन्नर टोली उसकी एक नहीं सुन रही थीं। उन्होंने पीटते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मुखिया का कहना है कि यह हमारी कौम को बदनाम करने का भी षड्यंत्र कर रहा है। वह किन्नर बनकर हर कहीं, उगाही कर रहा था। हमने गांव में पूछा तो पता चला कि उसने वहां 3000 रुपए मांगे थे।