Sunday, September 28

शोक संवेदना:कोरोना गया नहीं है, इसलिए सतर्कता की जरूरत, परिजनों से मिलकर उनका दुख बंटाने आया हूं- सीएम

उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है हमें सतर्क रहने की जरूरत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दोपहर पत्नी साधना सिंह के साथ हेलीकाप्टर से विदिशा पहुंचे। वे सबसे पहले भाजपा से जुड़े नेताओं एवं दिवंगत पूर्व विधायकों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गणेश उत्सव में पंडाल लगाए जाएंगे लेकिन चल समारोह नहीं निकाले जाएंगे। पंडाल का स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर भोपाल में बैठक होगी। उसमें विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना से लोगों ने अपनों को खोया है।

ऐसे लोगों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बंटाने आया हूं। मुख्यमंत्री सबसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के दिवंगत ससुर एड. दातार सिंह लोधी के निवास स्थान पर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके पुत्र और भाजपा नेता संदीप डोंगरसिंह से शोक संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि दातारसिंह लोधी के असामयिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उनसे हमें मार्गदर्शन मिलता रहा है।