
सतपुड़ा की रानी हिल स्टेशन पचमढ़ी की सैर 1 सितंबर से महंगी हो गई है। पचमढ़ी घूमने आने वाले सैलानियों को अब सामान्य दिनों में जिप्सी का 2100 रुपए और पीक सीजन में 3 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। पर्यटकों के लिए संचालित प्री-पेड टेक्सी बूथ से लिए जाने वाले शुल्क इस बार फिर से 400 रुपए बढ़ा दिया है।
अपर कलेक्टर विकास एवं सचिव होशंगाबाद पर्यटन संवर्धन परिषद होशंगाबाद मनोज सरियाम ने बताया कि पूर्व में निर्धारित शुल्क राशि 1700 रुपए में को बढ़ा कर 2100 रुपए किया गया है। पीक सीजन के लिए पूर्व में निर्धारित शुल्क राशि 2600 के स्थान पर 3 हजार रुपए निर्धारित किया है। किराए बढ़ने से एक तरफ जिप्सी संचालक खुश हैं। दूसरी तरफ पर्यटकों की जेब ढीली होगी। यह किराया बुधवार से लागू हो गया है।
पचमढ़ी में कब रहेगा पीक सीजन
पीक सीजन अवधि में अगस्त माह में 10 से 19 अगस्त, अक्टूबर में 13 से 21 तारीख तक, नवंबर में 3 से 12 तारीख एवं माह दिसंबर में 28 से 31 दिसंबर रहेगा। पचमढ़ी में टैक्सी संचालकों की समस्याओं को हल करने के लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने जिला प्रशासन के साथ पर्यटन संवर्धन परिषद को किराया बढ़ाने के लिए कहा था। अब किराया बढने के साथ टैक्सी संचालकों को हो रही आर्थिक समस्या दूर होगी।
3 साल पहले बढ़ा था किराया
पचमढ़ी में जिप्सी का किराया साल 2018 में बढ़ाया गया था। उसके बाद अब बढ़ाया गया है। जिप्सी संचालक लगातार किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में किराया भी बढ़ाना चाहिए।