Friday, September 26

किया सम्मानित:कोरोना काल में कैद बुजुर्गों काे एक मंच पर एकत्रित कर एक-दूसरे से संपर्क का दिया मौका

ग्राम सिरनोटा के सेठ परिवार ने रविवार को मानस भवन में अनूठा आयोजन किया। इसमें कोरोना कॉल के दौरान घरों में ही कैद रहे 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को एक स्थान पर एकत्रित कर उनको एक दूसरे से मिलने, बात करने और अपनी आपबीती सुनाने का भरपूर अवसर दिया। इसी बहाने उनके मन का भय निकालकर भरपूर आनंद लेने का मौका दिया। उनका सम्मान भी नारियल शाल श्रीफल से किया।

इस कार्यक्रम में 51 भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हुए। जो सीमाओं की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। उनका भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 551 बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया था। जो किन्ही कारणों से चलने में असमर्थ थे। उनको वाहनों के द्वारा लाया गया। कार्यक्रम आयोजक विधायक लीना जैन और उनके पति संजय जैन का कहना था । इस कार्यक्रम का मकसद बुजुर्गों को एक स्थान पर एकत्रित कर उनको आपस में मिलाना। उनके अनुभव सुनना। उनके मन के बोझ को हल्का करना था ।

4 घंटे के इस कार्यक्रम में गीत संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आमंत्रित अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसलिए उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा गया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संघ के अध्यक्ष चंद्र कुमार तारण ने किया।