
- हरदूखेड़ी फाटक से बरेठ रोड कुमुद पैलेस तक हाेगा सड़क का निर्माण कार्य
- अभी सड़क की हालत खराब हाेने से वाहन चलाना हाे रहा है मुश्किल
बेहलोट बायपास सड़क का निर्माण कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया है। इस सड़क का निर्माण हरदूखेड़ी फाटक से बरेठ रोड कुमुद पैलेस तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित है। वर्तमान में सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इस कारण सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। इस सड़क का उपयोग काला बाग जाने से रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए करते हैं।
इसके साथ ही त्योंदा मार्ग से आने वाले कई वाहन बस स्टैंड और तिरंगा चौक जाने के लिए इसी बायपास सड़क का उपयोग करते हैं। पहले यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन थी। वर्ष 2017 में डामरीकृत इस सिंगल मार्ग का पेचवर्क और सील कोड कराया गया था लेकिन 6 महीने बाद ही जस की तस हो गई थी। इसके बाद इसे स्मार्ट सिटी योजना में स्थानांतरित कर दिया गया।
1800 मीटर लंबा है मार्ग : यह मार्ग 1800 मीटर लंबा है लेकिन इसमें से करीब 400 मीटर भाग पर सीसी है। इसके तहत 1400 मीटर मार्ग पर ही सीसीकरण होना है। मार्ग निर्माण की कार्य योजना में सड़क किनारे नालियां प्रस्तावित नहीं है। सड़क पर 7 मीटर चौड़ाई में सीसी करण किया जाना है। इसके चलते यह मार्ग सिंगल से डबल लेन में परिवर्तित हो जाएगा। मार्ग का एक हिस्सा नगर पालिका सीमा में है। दूसरा हिस्सा ग्राम पंचायत की सीमा से सटा है हालांकि ग्राम पंचायत का क्षेत्र नगर पालिका परिसीमन में प्रस्तावित है।
पुलिया का निर्माण नहीं : सड़क निर्माण कार्य योजना में मोतिया नाला पुलिया का निर्माण शामिल नहीं है जबकि इसका निर्माण जरूरी है। वर्तमान में पुलिया नीची होने के कारण बारिश में पानी भर जाता है। यदि इसकी ऊंचाई बढ़ जाए तो दोनों ओर का सड़क ढाल खत्म हो जाएगा। इसी प्रकार वर्तमान में सड़क के दोनों ओर नालियां नहीं होने से मकानों का पानी सड़क पर बहता है। इसके चलते नाली का निर्माण जरूरी था लेकिन जिस समय निर्माण की कार्य योजना तैयार की गई उस समय ध्यान नहीं दिया गया।
ट्रैफिक का रहता है दबाव: सड़क पर ट्रैफिक का दिन रात दबाव रहता है। काला बाग से आने के लिए यह शॉर्टकट मार्ग है। इस कारण इसका उपयोग वार्ड क्रमांक 1, 7, 6 के साथ ही कालाबाग , भाड़ेरू काली पठार के नागरिक करते हैं। इसके अतिरिक्त त्योंदा तहसील से आने वाले वाहन नई कृषि मंडी जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि स्टेशन से नए बस स्टैंड काला बाग जाने के लिए बस्ती में से नहीं निकलना पड़ता। इस कारण इस पर ट्रैफिक दिन रात चलता है।
प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य नवंबर तक होगा पूरा
स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित इस सड़क का निर्माण नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। यदि बीच में कोई दिक्कत नहीं आई तो लेकिन रहवासियों का कहना है कि सड़क के साथ दोनों ओर सीसी नाली का निर्माण कराया जाए। इससे सड़क पर होने वाली गंदगी और जल निकासी से मुक्ति मिल सके। निर्माण करने वाली एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य योजना में नाली का निर्माण शामिल नहीं है। इस संबंध में रहवासियों का कहना है कि जल्द ही इसके लिए विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांग की जाएगी।
निर्माण जल्द पूरा करने का लक्ष्य
बेहलोट बायपास सीसी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। कोरोना संक्रमण के चलते निर्माण बंद रहा इस कारण देर हुई।
-ओम दुबे, ठेकेदार स्मार्ट सिटी योजना गंजबासौदा।