
रविवार रात 3:30 बजे प्रशासन ने पूरे इलाके की बेरिकेडिंग कर सड़क और गलियों पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। इलाके को पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित भवन के हाल का कब्जा दिया। इस कार्रवाई में प्रशासन को 4 घंटे का समय लगा।
स्टेशन रोड स्थित इस भवन के मालिक आसिफ मोहम्मद ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट कि ग्वालियर बेंच में प्रशासन से पीस दुकान और एक हाल का कब्जा दिलाने की गुहार लगाई थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस विशाल मिश्रा ने कलेक्टर से पूछा था कब तक दुकान व हॉल का कब्जा देंगे। इसके लिए न्यायालय ने शपथ पत्र भी मांगा था। उसी के तहत 2 दिन पहले प्रशासन ने 20 दुकानों का कब्जा याचिकाकर्ता को सौंप दिया था, लेकिन हाल खाली नहीं हुआ था। हाल ही में मस्जिद का संचालन हो रहा था। इसको हटाने के लिए प्रशासन ने दो दिन का समय संबंधित लोगों को दिया था। जैसे ही समय अवधि 28 अगस्त को पूरी हुई।
प्रशासन ने रात को ही भवन तक जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पूरा प्रशासन पहुंच गया। हाल का सारा सामान खाली कराया। सुबह 7:30 बजे आसिफ मोहम्मद को हाल का कब्जा सौंप दिया। कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा बल, नगर पालिका कर्मचारी, कोटवार, पटवारी बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे। मौके पर एसडीएम रोशन राय, एसडीओपी भारत भूषण शर्मा, त्योंदा तहसीलदार दिलीप जड़िया नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार, राजस्व निरीक्षक जीवनलाल जैन और राकेश गुप्ता मौजूद थे।