Thursday, September 25

कोर्ट के बाहर महिलाओं ने वकील को चप्पलों से पीटा:वकीलों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की, लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जिला न्यायालय परिसर के बाहर शुक्रवार दोपहर में मंदिर के पास दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। व्यापारी दीपक जैन और वकील भागचंद अहिरवार के बीच पहले से विवाद चल रहा है। इन दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ है। एड. भागचंद अहिरवार को दीपक जैन सहित महिलाओं व युवतियों ने बुरी तरह पीटा।

महिलाओं और युवतियों ने तो भागचंद अहिरवार पर ताबड़तोड़ चप्पलें मारीं। भागचंद के कपड़े फाड़ दिए। विवाद होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस मामले में शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से अभिभाषक सिविल लाइंस थाने जा पहुंचे। एड. भागचंद अहिरवार और व्यापारी दीपक जैन के बीच चल रहे विवाद के मामले में शुक्रवार को पेशी थी।

इसी दौरान कोर्ट परिसर के सामने कुछ युवतियों और युवकों ने भागचंद के साथ मारपीट कर दी। उन्हाेंने भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट करने वालों में शामिल एक युवती का आरोप था कि पेशी पर जाते समय भागचंद ने उसे रोककर छेड़छाड़ की थी, जबकि दूसरे पक्ष से भागचंद का कहना है दीपक जैन से पहले से विवाद चल रहा है।

दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी शुक्रवार शाम को सिविल लाइंस थाने पहुंचे। वकील भागचंद अहिरवार के शरीर पर चाेटों के निशान दिखाते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी जताई। अध्यक्ष अतुल वर्मा व अन्य सदस्यों ने दीपक जैन व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी की मांग की है। अभिभाषक संघ का कहना है कि जिस वक्त वकील भागचंद को पीटा जा रहा था, उस समय हमारे संघ के सदस्य मौके पर पहुंचकर नहीं बचाते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।