
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान विराट कोहली 45 रन और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है।
पुजारा फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। वे 19वें शतक से बस 9 रन दूर हैं। अगर ऐसा हुआ तो पुजारा करीब 31 महीने बाद सेंचुरी लगाएंगे। पिछला शतक उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। वहीं विराट भी 26वीं फिफ्टी के करीब हैं।
पुजारा ने 12 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई
पुजारा ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा की फिफ्टी 12 पारियों के बाद आई। उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल फरवरी में चेन्नई में लगाया था। पुजारा ने 91 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह एशिया के बाहर उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। यह टेस्ट में पुजारा की 14वीं सबसे तेज फिफ्टी है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज और इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक था। 2021 में उनकी यह दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इसी साल सिडनी में उन्होंने 64 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पुजारा ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक 54 बॉल पर पूरा किया था। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में दिल्ली में खेला गया था। तब पुजारा ने 92 बॉल पर 82 रन की पारी खेली थी।
रोहित 59 रन बनाकर आउट हुए
रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। यह इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप निभाई। जिस फील्ड अंपायर (रिचर्ड इलिंगवर्थ) ने उन्हें जीवनदान दिया था, बाद में उसी के निर्णय ने रोहित को पवेलियन भेजा।
भारत की पारी के 48वें ओवर में ओली रॉबिन्सन की बॉल रोहित के पैर पर लगी। रिचर्ड ने उन्हें आउट दिया। इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया। बॉल लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी और अंपायर्स कॉल हुआ। रोहित इसी का शिकार हो गए। अगर अंपायर नॉटआउट देता तो रोहित क्रीज पर बने रहते
रोहित को 32वें ओवर में जीवनदान मिला
भारत की पारी के 32वें ओवर में ओली रॉबिन्सन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की 5वीं बॉल रोहित के बैटिंग पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद रूट के पास डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) लेने का मौका था।
हालांकि वे 15 सेकेंड में रिव्यू नहीं ले पाए। 00 सेकेंड होते ही उन्होंने DRS के लिए हाथ उठाया, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। बाद में रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स पर लग रही थी। वक्त रहते रूट ने रिव्यू नहीं लिया और रोहित को जीवनदान मिल गया।
लोकेश राहुल लगातार तीसरी पारी में फेल
लोकेश राहुल (8 रन) लंच से पहले आखिरी ओवर में आउट हो गए। उन्हें क्रेग ओवरटन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने स्लिप में एक हाथ से राहुल का शानदार कैच पकड़ा। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 129 रन बनाने के बाद से राहुल लगातार तीसरी पारी में फेल रहे। इस दौरान उन्होंने 5, 0 और आज 8 रन की पारी खेली।
आखिरी कुछ सेकेंड में रिव्यू लेकर बचे थे राहुल
10वें ओवर में ओली रॉबिन्सन बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल राहुल के पैर पर लगी। अपील पर ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। DRS के लिए 15 सेकेंड का वक्त दिया जाता है। राहुल इस दौरान चर्चा के लिए रोहित के पास पहुंचे और उनसे बात की।
आखिरी कुछ सेकेंड में राहुल ने DRS का इस्तेमाल किया। रिव्यू में दिखा कि बॉल मिडल और ऑफ पर पिच हो रही थी और लेग स्टंप को मिस कर रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह राहुल उस वक्त बच गए थे।
इंग्लैंड की टीम 432 रन पर ऑलआउट हुई
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है। मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अगर इस पोजिशन से भारतीय टीम मैच जीतना है तो उसे ऐसे कारनामे को अंजाम देना होगा जो टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है।
सबसे बड़ी लीड खाकर जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी लीड खाने के बाद मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 291 रन की लीड हासिल की थी। इसके बावजूद कंगारू टीम ने मुकाबला 16 रन से जीत लिया। इस रिकॉर्ड से साफ है कि अब तक कोई भी टीम 300 या इससे अधिक रन की लीड खाने के बाद टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
इंग्लैंड के लिए रूट ने शतक जमाया
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद शमी ने क्रेग ओवरटन (32 रन) को LBW किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 432 रन पर समेट दिया।
कप्तान जो रूट ने सीरीज तीसरा शतक जमाते हुए 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोरी बर्न्स 61 रन, हसीब हमीद 68 रन, डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला।