Tuesday, September 23

अतिक्रमण की जांच करने पहुंचीं तहसीलदार:10 बाय 40 फीट में सरकारी जमीन पर बना मिला मकान, निर्माणकर्ता को नोटिस

अतिक्रमण की शिकायत पर गुरुवार को तहसीलदार सरोज अग्निवंशी राजस्व विभाग के अमले के साथ वाटर वर्क्स रोड पर बने एक मकान की जांच पड़ताल करने पहुंचीं। इस दौरान तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने यहां बने एक मकान की नपती कराई, जिसमें सरकारी जमीन पर 10 बाय 40 फीट का पक्का निर्माण अतिक्रमण में पाया।

मकान का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। तहसीलदार सर्वोच्च अग्निवंशी ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर संबंधित को नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण से संबंधित नंदकिशोर, नारायण सिंह का कहना है कि यह जमीन उनकी निजी है। जबकि गुरुवार को मौके पर पहुंचीं तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने जांच पड़ताल के बाद निर्मित मकान का कुछ ऐसा सरकारी जमीन पर बना होना बताया।

तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि जिस जगह पर मकान बनाया गया है, उसमें 10 बाय 40 फीट का हिस्सा शासकीय जमीन पर बना हुआ है, जो कि अतिक्रमण है उन्होंने बताया कि संबंधित भवन निर्माण कराने वाले को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।