
सुगना, बेरखेड़ी में करीब चार फीट के मगर का बच्चा मिलने से सनसनी फैल गई। गांव वालों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वहीं सर्प विशेषज्ञ फिरोज खान को भी सूचना दी गई। खबर मिलने पर वे गांव पहुंचे।
गांव के बाहर से इस मगर के बच्चे को रेस्क्यू कर व न विभाग के हवाले कर दिया है। रेस्क्यू के दौरान मालूम चला कि मगर के मुंह में चोट लगी हुई है और वह गंभीर रूप से जख्मी है। उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि उसके जबड़े में पुरानी चोट है और उसका इलाज विदिशा के सरकारी पशु चिकित्सालय में मुमकिन नहीं है। जिसके बाद इसको भोपाल भेजने की सलाह दी गई। बताया गया कि यह मगरमच्छ करीब साढ़े 3 से 4 फीट का था। और इसकी उम्र 6 से 7 माह की बताई गई है।
फिरोज के मुताबिक वे पिछले करीब 20 सालों से सांप व जहरीले जीव-जन्तुओं को पकड़ने का काम कर रहे हैं। अब तक वह 53 अजगरों को पकड़ चुके हैं। उनके इस रेस्क्यू में साथ देने के लिए शानू रैकवार भी शामिल हो चुके हैं।