Wednesday, September 24

नगरीय प्रशासन अनदेखी:बस स्टैंड के पास हाइवे किनारे लोडिंग वाहनों की पार्किंग से बड़े वाहन नहीं हो पाते क्राॅस

वाहनों मालिकों की जरा सी लापरवाही से रोज लगता है जाम

बस स्टैंड के पास से गुजरा शहर का हाईवे अनधिकृत पार्किंग का अड्डा बन गया है। यहां लोडिंग वाहनों को वाहन मालिक बेतरतीब खड़ा कर हाईवे पर जाम लगा रहे हैं। हद तो यह है कि कई वाहन तो पिछले कई दिनों से खड़े हुए हैं। ऐसे वाहनों को शहर की जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस सहित नगरीय प्रशासन अनदेखा कर रहा है। अनधिकृत रूप से पार्किंग कर खड़े किए गए वाहनों की वजह से हाईवे का फुटपाथ अतिक्रमण जैसी स्थिति में है। इससे बस स्टैंड पर बसों के आने के दौरान दिन भर जाम लगता है।

जाम की वजह से दूसरे वाहन चालक भी परेशान होते हैं। यहां पर मुख्य रूप से बीएसएनएल आफिस के सामने हाईवे किनारे पर लोडिंग वाहन हमेशा खड़े रहते हैं। अनधिकृत पार्किंग की वजह से हाईवे की चौड़ाई कम हो जाती है। पूर्व में नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस ने अनधिकृत पार्किंग वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की थी लेकिन समय गुजरने के बाद हालात फिर जस के तस है। नियमित रूप से कार्रवाई नहीं होने से वाहन मालिक कब्जा जमाए हैं।