Monday, September 22

मोदी पीएम बने तो देश के लिए घातक

Manmohan 12

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलने वाले हैं। यही बड़ी खबर थी। और आए तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। कहा, मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए घातक होगा। मैं नहीं मानता कि मोदी की जिस खूबी का बखान किया जा रहा है वह देश के लिए ठीक है। अहमदाबाद की सड़कों पर मासूम लोगों के जनसंहार की अगुवाई करना कोई खूबी नहीं होती। मोदी की मंशा पूरी नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने सरकार के कामकाज पर बात करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। पहले अपनी बात कही फिर एक घंटे तक 45 प्रत्रकारों के सवालों का जवाब देते रहे। आपकी मिस्टर क्लीन की इमेज घोटालों से दागदार हुई? तो प्रधानमंत्री ने कहा, ज्यादातर मामले यूपीए-1 के थे। लेकिन उसके बाद 2009 में चुनाव हुए और पार्टी जीतकर सत्ता में आई। इससे साबित होता है कि मुझ पर और मेरी सरकार पर लगे आरोप सही नहीं थे। मनमोहन सिंह ने दावा किया केंद्र में अगली सरकार यूपीए की ही बनेगी। लेकिन ये भी साफ कर दिया कि अब वे प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। इशारा राहुल गांधी की ओर किया साफ-साफ उन्हें पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि उनमें नेतृत्व की अपार क्षमता है। इसी के साथ माना कि महंगाई और भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। विधानसभा चुनावों में हार भी इसी वजह से हुई।कांग्रेस के लिए:- पार्टी नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखकर चुनाव लड़ेगी। गुजरात दंगों का जिक्र जारी रहेगा। 17 जनवरी की बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। आप जैसे दलों को बढ़ावा मिल सकता है, ताकि भाजपा का चुनावी रास्ता रोका जा सके। भाजपा के लिए:- प्रधानमंत्री ने सरकार की नाकामी मानी है। भाजपा को कांग्रेस पर हमले का और मौका मिला। केजरीवाल की आंधी के कारण अब तक चुप बैठे नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करके मनमोहन ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है।