
मध्यप्रदेश में कोविड 19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है। जल्द ही दो दिन का फिर से महावैक्सीनेशन शिविर लगाएं जाएंगे। यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही कि इस महीने प्रदेश में दो दिन महावेक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।
इस महीने की 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर महावैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। सरकार कोरोना के मामलों में नजर रखी हुई है। रोज करीब 75 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। अब 30 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा रहे हैं। लोगों से कहना चाहता हूं कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें, ताकि खुद और दूसरों को इस बीमारी से बचाया जा सके।
इससे दो दिन पहले सारंग ने एक दिन में सात टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। इन केंद्र पर दोनों प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध है। यहां पहला और दूसरा डोज लगाए जा रहे हैं। केंद्र पर ऑन लाईन/ऑफ लाईन दोनों तरह की व्यवस्था की गई है। सारंग ने कहा कि कोविड संक्रमण रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू किया। आर्थिक स्थिति को पुन: प्लानिंग कर सुदृढ़ किया। तीसरी लहर की तैयारियां चल रही है कोई कमी नहीं है।
कुल सैंपलों की जांच : 1 करोड़ 54 लाख 46 हजार 827
कुल पॉजिटिव : 7 लाख 92 हजार 23
स्वास्थ्य हुए : 7 लाख 81 हजार 398
मौतें : 10 हजार 514
एक्टिव केस : 111