Friday, September 26

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:आज 9वीं किस्त जारी करेंगे PM मोदी, 9.75 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से योजना की 9वीं किस्त आज जारी की जाएगी। आज दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 2000 रुपए की किस्त किसानों के खाते में जारी करेंगे।

9.75 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस किस्त में 9.75 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में आज 19,500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करने के साथ ही लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे।

आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब दाहिनी तरफ मौजूद ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
  • यहां आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
  • आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
  • अब आपको ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।