Tuesday, September 23

विदिशा से शुरू की मैराथन:खेल-योग शिक्षकों की भर्ती को लेकर भोपाल तक दौड़े धावक, 8 घंटे में सीएम निवास पहुंचे

सीएम के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

जिले के प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने प्रदेश भर में 15 साल से बंद पड़ी योग शिक्षक व खेल शिक्षकों की भर्ती के विरोध में मैराथन के रूप में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षित खिलाड़ी शुक्रवार को ज्ञापन लेकर दौड़ते हुए विदिशा से भोपाल पहुंचे। जहां सीएम निवास और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री के निवास पर ज्ञापन दिया। विदिशा के गांधी चौक नीमताल से सुबह 6.30 बजे से यह मैराथन शुरू हुई। दोपहर करीब 2.30 बजे सीएम निवास पर खिलाड़ी पहुंच गए थे। युवा खेल एवं शारीरिक शिक्षा संघ मप्र द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ के शुरुआत में करीब 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें ज्यादातर खिलाड़ी भोपाल जाने वाले धावकों का उत्साह वर्धन करने के लिए कुछ दूरी तक मैराथन में शामिल हुए थे। जबकि 20 खिलाड़ियों ने पूरे जोश, जज्बे और जुनून के साथ भोपाल तक अपनी मैराथन दौड़ को अंजाम दिया। संघ से जुड़े खिलाड़ी पंकज भार्गव ने बताया कि भोपाल पहुंचकर सीएम निवास पर सीएम को पीए को ज्ञापन दिया है। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निवास पर भी पहुंचकर ज्ञापन दिया। पंकज भार्गव ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संघ की मांग को उचित बताते हुए जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

यह है मांगें….

जिले सहित प्रदेश भर में खेल एवं योग शिक्षक के पद खाली पड़े हुए हैं। करीब 15 वर्ष से खेल शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से कई अभ्यर्थी आयु सीमा से बाहर हो चुके हैं और कई बाहर होने की कगार पर हैं। इन रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाने सहित, शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में खाली पड़े खेल शिक्षक व योग शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग की है।